प्रसाद की दुकानों के आगे भीड़ न लगायें दुकानदार : एसडीएम

एसडीएम ने पटना शिव मंदिर पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

(अशोक कुमार मैथिल)

शाहजहांपुर(साई)। कलान क्षेत्र में स्थित दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली स्थित शिव मंदिर पर आज सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस दौरान से शिव भक्त लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे। शिव भक्तों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। एसडीएम कलान रमेश बाबू ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम ने मेले में लगी प्रसाद की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से ज्यादा दिनों से रखी मिठाई न बेचने की हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग अच्छी और ताजी मिठाई ही बेचें। एसडीएम ने प्रसाद बिक्रेताओं को दुकान के आगे भीड़ न लगाने की सख्त हिदायत दी। वहीं कलान पुलिस को जलाभिषेक करने आए लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।