(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा गुरूवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय सिवनी की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले की टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया है।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सी.व्ही. धोते ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में विज्ञान और वाणिज्य दोनों संकाय मिलाकर कुल 65 छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए। इनमें से 63 छात्र – छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में एवं 02 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय की छात्रा तन्वी अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अनुष्का दुबे ने विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं वाणिज्य संकाय में सिमरन आहूजा ने 93.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र – छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शाला परिवार के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.