. . . तो देश को मिलेगा रोज एक नया प्रधानमंत्री: शाह

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

रीवा (साई)। विपक्ष की स्पष्ट नीति और एक नेता नहीं होने पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पहले तो विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी नहीं और यदि बनती है तो देश को रोज एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा।

रीवा के गोविन्दगढ़ में एक आमसभा में शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो गठबंधन लेकर चली है, उसके नेता का ही पता नहीं है। इस गठबंधन की सरकार आई तो देश को सप्ताह में हर रोज एक नया प्रधानमंत्री देखने को मिलेगा। शाह ने सवाल करते हुए कहा, ‘रीवा वालों कोई देश ऐसे चल सकता हैं क्या। देश को एक मजबूत नेता चाहिए। देश को मजबूर नेता और मजबूर सरकार नहीं चाहिए, बल्कि एक मजबूत नेता और मजबूत सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार गरीबों का भला, आतंकवाद का मुकाबला, और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है क्या? अगर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं तो हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ही दे सकते हैं।रीवा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद जर्नादन मिश्रा हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी हैं। यहां 6 मई को मतदान होगा।

नैशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला के जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होने के बयान पर शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने अब तक इस बयान पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नैशनल कांफ्रेंस कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार यह कभी नहीं होने देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू परिसर में देश विरोधी नारे लगाने वालों का कांग्रेस पक्ष लेती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे नारे लगाने वालों को जेल नहीं जाना चाहिए।

शाह ने आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर जब पूरा देश खुशी मना रहा था, लेकिन पाकिस्तान और कांग्रेस नेताओं के यहां मातम छाया हुआ था। कांग्रेस को अपने वोट बैंक के खिसकने का डर सता रहा था। उन्होंने जनता से कहा, ‘आप विकास कार्यों के लिए बीजेपी उम्मीदवार को वोट न दें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को सुरक्षित करने के लिए बीजेपी के पक्ष में जरुर वोट करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.