पारा 40 के पास, तपन से राहत

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। फैनी तूफान का असर शहर के मौसम पर भी पड़ा है। जिले में आँधी – तूफान की आशंका व्यक्त की गयी थी पर तूफान तो नहीं आया, लेकिन बादलों की आवाजाही से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल गयी है।

सोमवार 06 मई की सुबह से तेज धूप दोपहर तक खिली, लेकिन शाम होने से पहले फिर बादल छा गये। दिन में चलीं हवाओं में गर्मी की तल्खी उतनी ज्यादा नहीं थी। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले दिनों में पारे की तल्खी बढ़ सकती है।

फैनी चक्रवात के असर से शहर के मौसम में आये बदलाव के बाद पारे की चाल एक बार फिर बदलने लगी है। तीन दिन तक काबू में रहने के बाद पारे ने सोमवार से अपनी चाल बढ़ा दी है। भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के स्थानीय तापमान के संबंध में अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि फैनी का असर अब समाप्त हो गया है इसलिये अब गर्मी एक बार फिर परेशान कर सकती है। अक्षय तृतीया होने के कारण बाजारों में चहल – पहल अधिक ही रही। गर्मी से राहत के कारण लोग, दोपहर के वक्त भी मुँह में गमछा या चुनरी जैसे वस्त्र लपेटे बिना ही आवाजाही करते रहे। शाम के वक्त भी सडक़ों पर चहल कदमी अधिक देखी गयी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.