0 सुबह से हवन-पूजन करने पहुँचे श्रद्धालुजन
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के छिंदवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर में गणेशजी का स्थापना दिवस पटोत्सव समारोह माह फाल्गुन, शुक्ल पक्ष एकम के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम सुबह से पूजन – पाठ के साथ आरंभ हुआ।
गणेश मंदिर में 29वां पाटोत्सव समारोह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में छप्पन प्रकार के व्यंजनों से महाभोग लगाया गया। कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी हरि कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार सात मार्च को सुबह सात बजे से आठ बजे तक भगवान श्रीगणेश का आकर्षक श्रृंगार किया गया वहीं भक्तों द्वारा सामूहिक जाप भी किया गया।
मंदिर में सुबह साढ़े 08 बजे से भगवान श्रीगणेश की प्रातः कालीन आरती की गयी। कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे से भगवान श्रीगणेश को 56 व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। दोपहर 03 बजे से हवन एवं पूजन प्रारंभ हुआ। वहीं शाम छः बजे से दीपदान कार्यक्रम एवं दीपदान के पश्चात भगवान श्रीगणेश की संध्या आरती की गयी। उसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।