सिवनी में एक भी बाहर का चिकित्सक आकर नहीं कर रहा प्राईवेट प्रेक्टिस!

स्वास्थ्य विभाग संभल नहीं पा रहा प्रभारी सीएमएचओ से!

सीएम हेल्प लाईन में 300 से ज्यादा दिन होने पर मनगढ़ंत बातों के जरिए सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने किया शिकायत का फोर्स क्लोजर!
(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। सिवनी में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव से स्वास्थ्य विभाग संभल नहीं पा रहा है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उन्हें वीआरएस लेने की सलाह दे चुके हैं। हाल ही में सीएमएचओ के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में एक शिकायत के 300 से ज्यादा दिन होने पर कार्यवाही के डर से मनगढ़ंत बातों के जरिए इसका फोर्स क्लोजर करवा दिया गया है।
सीएमएचओ कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि 01 अप्रैल 2021 को सिवनी के एक नागरिक के द्वारा जिले में नागपुर और अन्य प्रदेशों से आकर सिवनी में सीएमएचओ कार्यालय में पंजीकरण कराए बिना ही प्राईवेट प्रेक्टिस किए जाने की शिकायत की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि इस शिकायत को लेवल वन अधिकारी से लेवल चार अधिकारी तक लगातार ही बढ़ते रहने के बाद भी चाटुकारों से पूरी तरह घिरे प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव के द्वारा बहुत गंभीरता से नहीं लिया गया। 01 अप्रैल 2021 की शिकायत को सिवनी केे प्रभारी सीएमएचओ के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रभारी सीएमएचओ के जिस निराकरण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट था और यह शिकायत लेवल 04 तक पहुंच गई थी, उसके निराकरण में मूल शिकायत के नंबर का उल्लेख करते हुए प्रभारी सीएमएचओ के द्वारा बहुत ही चालाकी से औषधि निरीक्षक के प्रतिवेदन का हवाला देकर इस शिकायत को बंद करवा दिया गया।
सूत्रों ने यह भी बताया कि शिकायत के निरारकरण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि औषधि निरीक्षक के द्वारा इसकी जांच की गई और मेडिकल स्टोर (किस मेडिकल स्टोर का इस बात का उल्लेख नहीं) का लाईसेंस सही पाया गया। इसमें पूर्व की शिकायत को अपूर्ण होने पर बंद किया गया था, किन्तु उस शिकायत का उल्लेख करते हुए शिकायत कर्ता के द्वारा एक बार फिर शिकायत किए जाने पर यह शिकायत 300 दिन से ज्यादा लंबित ही रही।
सूत्रों ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिस शिकायत को अपूर्ण दर्शाकर बंद किया गया था, उस शिकायत पर आखिर प्रभारी सीएमएचओ के द्वारा कार्यवाही के निर्देश किस दबाव में दिए गए एवं आवेदक की मूल (पहले की) शिकायत में किसी मेडिकल स्टोर का हवाला नहीं होने पर प्रभारी सीएमएचओ के द्वारा औषधि निरीक्षक से किस मेडिकल स्टोर के लाईसेंस की जांच करवाकर यह प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया कि सिवनी में बाहर के चिकित्सक आकर प्रेक्टिस नहीं कर रहे हैं, जबकि हर दिन पंपलेट बंट रहे हैं जिसमें बाहर के चिकित्सकों के द्वारा सिवनी में आकर चिकित्सा करने की बात का उल्लेख हो रहा है, वह भी मेडिकल स्टोर्स में बैठकर।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इससे असंतुष्ट होकर शिकायतकर्ता के द्वारा एक बार फिर इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन में की जाकर सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा अब तक शिकायतकर्ता की शिकायतों के फोर्स क्लोजर के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत डे टू डे की कार्यवाही का प्रतिवेदन भी चाहा है।
सूत्रों ने कहा कि जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग स्वयं चिकित्सक हैं, इस लिहाज से उन्हें इस तरह की सीएमहेल्प लाईन की शिकायत में संज्ञान लेकर प्रभारी सीएमएचओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कराना चाहिए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.