प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी को लगा झटका

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होते ही प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है।
जनपद में बारा सीट के वर्तमान भाजपा विधायक डा. अजय कुमार ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए इसका कारण बारा सीट सहयोगी दल अपना दल (एस) को देना बताया।
उन्होंने कहा कि उन्हें अलग माध्यमों से सूचना मिली है कि बारा सीट अपना दल (एस) को दिया गया है। उन्हें पीड़ा इस बात की है कि पार्टी के किसी नेता ने उन्हें इस बारे में अवगत कराना भी उचित नहीं समझा जिससे मुझे अत्यंत पीड़ा महसूस हुई। दुखी मन से बारा के क्षेत्रवासियों व शुभचिंतकों के राय अनुसार भाजपा परिवार से अलग होना उचित समझा। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.