नगर महासचिव सर्वेश यादव की उपस्थिति में आप प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा प्रयागराज में हज़ारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ शहर पश्चिमी विधानसभा से सुष्मिता राघव, फाफामऊ विधानसभा से संजय प्रकाश शुक्ला, फूलपुर विधानसभा से रामसूरत पटेल और कोराव विधानसभा से हरीश चंद्र ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के दौरान विधानसभाओं से आए हुए हज़ारों कार्यकर्ताओं ने सारे प्रत्याशियों को अपनी अपनी शुभकामनाएं भेंट की और नामांकित प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर ले जाने का संकल्प भी लिया। जिस तरीके से आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल ने दिल्ली के निवासियों के लिए बिजली फ्री किया है पानी फ्री किया है और बस की सेवाएं महिलाओं के लिए फ्री किया हैं, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1000 रूपए भत्ता और प्रत्येक पंजीकृत बेरोजगारों 5000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारी दूर करने हेतु 10 लाख नौकरियां हर साल प्रदान किया जाएगा।
उन्होने कहा कि सभी किसानों के सिंचाई का बिल माफ कर दिया जाएगा और घरेलू बिजली का बिल भी जो बकाया है, पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। नामांकन के दौरान उपस्थित रहे महानगर महासचिव सर्वेश यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने आखिरकार इन सारी राजनीतिक पार्टियों को जनता के मूलभूत मुद्दों और उनकी आवश्यकताओं बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क सुरक्षा आदि की ओर लौटने के लिए विवश कर दिया है। इस बार का चुनाव दलगत जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठकर समाज सेवा की भावना बढ़ाने वाला होगा।
नामांकन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रद्धा चौरसिया, महानगर महासचिव सर्वेश यादव, महानगर यूथ अध्यक्ष पीयूष शुक्ला, महानगर यूथ महासचिव निखिल भारतीय, महानगर यूथ उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष धीरज तिवारी, अमित यादव, आनंद पटेल, शक्लेद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कादिर व्यापार प्रकोष्ठ, मोहम्मद जाबिर, विशाल कुमार, इत्यादि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।