होली की तैयारियां होने लगीं आरंभ

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रंगों के त्यौहार होली पर्व को लेकर आमजन से लेकर व्यापारी वर्ग और ऑन लाईन व्यापार करने वाली कंपनियों तक में उत्साह दिख रहा है।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जहाँ त्यौहार को लेकर तैयारी में जुटे दिख रहे हैं, वहीं परीक्षाओं के चलते युवा वर्ग अपने आपको इससे दूर ही रखे हुए है। बाजार में व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर रंगों के साथ आकर्षक पिचकारियां सजा ली हैं। ऑन लाईन बाजार का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऑन लाईन खरीदी पर भी विशेष छूट दी जा रही है। होली पर गुलाल, मिठाई, ड्रेसेस जैसे कई प्रोडक्ट्स पर स्पेशली 30 से लेकर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

इन दिनों गृहणियां होली त्यौहार को लेकर मिष्ठान व अन्य पकवान बनाने की तैयारी कर रही हैं। नौकरी व अन्य काम से दूसरे शहरों में रह रहे लोग अपने गृह ग्राम व शहर जाकर परिवार के साथ त्यौहार मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में त्यौहार की रौनक दिखने लगी है।

रंगों के त्यौहार होली को भले ही अभी लगभग दस दिन शेष हैं, लेकिन बाजार में डिजाईनर पिचकारियों के साथ हर्बल रंगों से दुकानें सज गयीं हैं। खासकर बच्चों को रंग – बिरंगी पिचकारियां काफी आकर्षित कर रहीं हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.