सुदीप जैन ने देखी स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्थाएं

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कांताराव के द्वारा गुरुवार 09 मई को सिवनी पहुँचकर मतगणना तैयारियों की समीक्षा की गयी।

उप निर्वाचन आयुक्त श्री जैन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्षों की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उप निर्वाचन आयुक्त श्री जैन द्वारा उपस्थित उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधियों से चर्चा भी इस दौरान की गयी। 23 मई को लोक सभा निर्वाचन अंतर्गत होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर श्री जैन द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड़, एस.डी.एम. हर्ष सिंह, एस.डी.एम. कामेश्वर चौबे सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।