(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। उन्होंने 42 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ी लेकिन आखिर में वो हार गए। दिल्ली के निगमबोध श्मशान घाट पर राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया। राजू के बेटे आयुष्मान ने उन्हें मुखाग्नि दी। परिवार और दोस्तों के अलावा श्मशान घाट पर राजू के चाहने वालों की भीड़ जमा थी।
कॉमेडियन सुनील पाल, सुरेंद्र शर्मा समेत कई कलाकार और राजनेता भी श्मशान घाट पर राजू को अंतिम विदाई देने पहुंचे। राजू के फैंस ने उन्हें अंतिम विदाई देते वक्त ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राजू श्रीवास्तव याद रहेगा’ नारे भी लगाए।
दिल्ली के द्वारिका के दशरथपुर से राजू की अंतिम यात्रा शुरू की गई थी। दुनिया को हंसाने वाले राजू सबको रुला गए। उनके दोस्त और फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.