नुकसान सहकर बेच दी

एक व्यक्ति ने बुलेट 350 सीसी मोटर साईकिल ख़रीदी,
ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जा सके।

किन्तु किस्मत देखिये —
बुलेट 350 सीसी की तेज आवाज के कारण

ड्राइविंग
करते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नहीं कर
पाता था।

तंग आकर,
आखिरकार उसने अपनी बुलेट 350 सीसी,

जिसे उसने बड़े ही अरमानों से खरीदा था,
घाटा उठाकर,यानि नुकसान सहकर बेच दी,

और एक नई एक्टिवा खरीद ली ।
अब वो बहुत खुश था—।

उसकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी,
लॉन्ग ड्राइव पर जाने में अब बहुत ही मजा आने

लगा था,
क्योंकि नई एक्टिवा उस बुलेट की तरह तेज आवाज
नहीं करती थी,

और बड़े आराम से ड्राइविंग करते हुए अपनी प्यारी
गर्लफ्रेंड से बातें कर पता था,

दोनों के दिन बड़े मजे से कट रहे थे,
वक्त मानो पंख लगाकर उड़ता रहा,

देखते ही देखते दो वर्ष निकल गए पता
ही नहीं चला,बहुत प्यार था दोनों में,

दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं।
आदमी अच्छा खासा कमाता था,

गर्लफ्रेंड में भी कोई कमी नहीं थी ।
अतः घरवालों को राजी करके दोनों ने शादी कर ली,

अब वक्त तेजी से गुजरा –।
एक साल बाद—!

उसी आदमी ने वापस,





एक्टिवा बेच दी और दुबारा
बुलेट 350 सीसी खरीद ली–।

(वजह हर आदमी जानता है।)