‘पोन्नियिन सेलवन’ का प्रमोशन करने कपिल के शो में नहीं पहुंची ऐश्वर्या राय

(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ऐश्वर्या राय स्टारर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन I’ 30 सितंबर यानी कल रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। देशभर में फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी फिल्म का स्टारकास्ट पहुंचा। लेकिन ऐश्वर्या राय कपिल के शो में नहीं गईं। उनके न जाने का कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तमाम बातें हो रही हैं।
इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है,जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म एक्टर विक्रम और तृषा शो में नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्म से जुड़े कई किस्से और बातें बता रहे हैं। लेकिन ऐश्वर्या का शो में न जाना लोगों को खटक रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें न देखकर थोड़ा अपसेट हैं। कई यूजर्स को लग रहा है कि क्योंकि सलमान खान इस शो के प्रोड्यूसर हैं, इसलिए ऐश्वर्या ने शो में जाना सही नहीं समझा।
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि सलमान खान के कारण इस शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने नहीं पहुंची। वहीं कुछ यूजर्स इसे गलत बता रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.