श्रमोदय आवासीय विद्यालय में ऑनलाईन आवेदन 19 तक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लिये ऑन लाईन आवेदन 19 मई तक आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिये ऑफ लाईन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।

सहायक श्रम पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल श्रमोदय आवासीय विद्यलय जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छठवीं,सातवीं, आठवीं, नवीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों हेतु प्रवेश के लिये पात्र अभ्यर्थियों से ऑन-लाईन आवेदन श्रमोदय आवासीय विद्यालय पोर्टल के माध्यम से निशुल्क आमंत्रित किये गये हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है। प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी श्रमोदय आवासीय विद्यालय की बेवसाइट पर देख सकते हैं तथा इसी पोर्टल पर आवेदन ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। ऑफ लाईन आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.