भारत जोड़ो यात्रा के पहले आपस में जुड़े पायलट और गहलोत

(ब्यूरो कार्यालय)

जयपुर (साई)। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ही दिनों के बाद राजस्‍थान में प्रवेश करेंगे। इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट आपस में एकजुट होते दिख रहे हैं। दोनों ही ने आपसी विवाद समाप्‍त करने के संकेत दिए हैं।

29 नवंबर को गहलोत और पायलट एक साथ मीडिया के सामने आए। इससे पहले राहुल ने दोनों नेताओं को असेट बताया था। उसके बाद गहलोत ने कहा कि हम दोनों ही असेट हैं तो फिर विवाद है ही कहां। पार्टी ने राहुल गांधी के राजस्‍थान पहुंचने से पहले दोनों नेताओं का विवाद शांत कराने की जिम्‍मेदारी केसी वेणुगोपाल पर सौंपी थी। मंगलवार शाम गहलोत सचिन के साथ प्रेस के सामने दिखे तो लगा कि राहुल और कांग्रेस की कोशिशें रंग ला रही हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को कहा कि जब राहुल गांधी ने हम दोनों को एसेट्स (धरोहर) बता दिया है तो फिर कुछ भी कहने की गुंजाइश कहां बचती है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा ‘‘राहुल गांधी हम सबके नेता है। जब राहुल गांधी ने कहा है कि (धरोहर) है तो फिर एसेट्स है। फिर चर्चा किस बात की।’’ उन्होंने कहा ‘‘ हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है। आजादी से पहले और आजादी के बाद, जो नंबर एक नेता होता है उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं। हमारे यहां राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती।’’

इसके पहले हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था। उनके इस बयान के बाद सचिन पायलट ने कहा था कि अशोक गहलोत कद्दावर नेता हैं और हमारे खिलाफ तमाम बातें कहते रहते हैं। वे हमें नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह रहे हैं तो ये कीचड़ उछालने का समय नहीं। यह समय भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने का है, अभी हम सब राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने में लगे हैं।

अशोक गहलोत ने कहा कि सभी नेता ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को राज्य में एक साथ मिलकर सफल बनायेंगे। गहलोत ने कहा कि ‘‘जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि एसेट्स है तो इसका मतलब यह भी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता भी एसेट्स है।’’ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा था कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में पार्टी की राजस्थान इकाई में तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट पार्टी के लिए एसेट (धरोहर) हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.