(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। 2022 में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया और कमाई की, वो थी ‘द कश्मीर फाइल्स’। इसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था और इसको नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। चारों तरफ इसकी वाहवाही भी हो रही थी। सब इसकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन गोवा में चल रहे 53वें फिल्म फेस्टिवल IFFI में जब इजारयल के एक फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने इसकी आलोचना की। इस मूवी को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया, तो सब भड़क गए। पहले अनुपम खेर ने रिएक्ट किया था। अब विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो बनाकर अपनी बात कही है।
दरअसल, नदाव लैपिड (Nadav Lapid) को IFFI का जूरी हेड बनाया गया था। जब उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपने मन की बात की, तो वो सबको चुभ गई। अनुपम खेर और अशोक पंडित के बाद अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने रिएक्ट किया। उन्होंने दो मिनट का वीडियो ट्विट किया और कहा- IFFI में जो कल बातें कही गईं, वो मेरे लिए नई नहीं है। क्योंकि ऐसी बातें तो सारे आतंकवादी संगठन, अर्बन नक्सल और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग हमेशा से बोलते आए हैं।
विवेक ने आगे कहा, ‘मेरे लिए जो आश्चर्यजनक बात है ये है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादी के नैरेटिव को सपोर्ट किया और उस बात को लेकर भारत में ही रहने वाले कई भारतीयों ने इस्तेमाल किया भारत के ही खिलाफ।आखिर ये लोग कौन हैं? ये लोग वही हैं, जो कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा बोलते हैं। 700 लोगों के पर्सनल इंटरव्यूज के बाद ये फिल्म बनी। क्या 700 लोगों के मां-बाप, भाई-बहन जिनको सरेआम काट दिया गया, गैंगरेप किया गया, दो टुकड़ों में बाट दिया गया, क्या वो लोग प्रोपेगेंडा और अश्लील बातें कर रहे हैं।’
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘आज मैं उन सभी बुद्धीजीवियों और अर्बन नक्सल को चैलेंज करता हूं। साथ ही इजारयल के उस फिल्ममेकर को भी चैलेंज करता हूं कि द कश्मीर फाइल्स का कोई एक शॉट, एक डायलॉग ये साबित कर दें कि वो सच नहीं है, तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा।’ विवेक ने आगे कहा कि वो डरने वालों में से नहीं हैं। उनके खिलाफ जितने मर्जी फतवे जारी कर लो, वो डरते नहीं हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.