मैं बहुत तंग आ गई हूं : बोलीं योगेश्‍वरी

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। लोकसभा चुनाव 2019 ने देश को 2 नए सोशल मीडिया स्टार दिए। एक नवाबों के शहर लखनऊ से पीली साड़ी वाली रीना द्व‍िवेदी और दूसरी बेगम की रियासत भोपाल नीली ड्रेस वाली योगेश्वरी गोहिते। अब योगेश्वरी में सेलिब्रिटी वाला फील आ गया है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर नीली ड्रेस वाला फोटो लगाकर योगेश्वरी ने मीडिया बाइट दी है कि वो फेंस से बहुत तंग आ गईं हैं और अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करने का सोच रहीं हैं।

कौन है योगेश्वरी गोहिते

योगेश्वरी गोहिते केनरा बैंक की कर्मचारी है। रविवार को छठे चरण के मतदान के दौरान उन्हें भोपाल के गोविंदपुरा में आईटीआई पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। वे पोलिंग बूथ पर पहुंची ही थी कि वहां मौजूद कैमरामैन की नजरें उन पर पड़ गई।

गर्मी और धूल के बीच एक हाथ में फैशेनेबल बैग और दूसरे हाथ में बैलेट यूनिट लेकर खड़ीं योगेश्वरी कैमरे को देखकर मुस्कुरा दी थीं। पीली साड़ी वाली रीना द्व‍िवेदी का फोटो तो पहले से ही वायरल हो रहा था। नीली ड्रेस वाली योगेश्वरी का फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वो भी वायरल हो गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.