उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था…

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। दिल्ली के द्वारका इलाके में 17 साल की लड़की पर हुए एसिड हमले के बाद पूरा देश हिल गया है। जिस वक्त ये अटैक हुआ, लड़की अपनी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। लड़का और लड़की दोस्त थे और उनका ब्रेकअप हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए लड़के ने उसपर एसिड फेंक दिया।

लड़की का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। उसका चेहरा जल गया है और वो आंख तक नहीं खोल पा रही है। बताया जा रहा है कि उसकी आंखों में भी एसिड गया है। ये खबर आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उस दर्द से गुजर रही हैं, जो उनकी बहन रंगोल चंदेल ने 16 साल पहले झेला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

कंगना रनौत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर लिखा, ‘जब मैं टीनएजर थी, तब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने एसिड से हमला किया था… उसे 52 सर्जरी, अनगिनत मानसिक और फिजिकल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था… हमारी फैमिली बर्बाद हो गई थी… मुझे खुद थेरेपी लेनी पड़ी थी, क्योंकि मुझे लगता था कि कोई भी अजनबी जो कार या बाइक से मेरे पास से गुजर रहा है, वो मेरे ऊपर तेजाब फेंक देगा, मैं अपना चेहरा ढक लेती थी… ।

Kangana Ranaut ने आगे लिखा, ‘इन अत्याचारियों को अभी तक रोका नहीं गया है… सरकार को इन क्राइम के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है… गौतम गंभीर से सहमत हूं कि एसिड अटैकर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।बता दें कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है कि जिन लड़कों ने लड़की पर एसिड फेंका है, उन्हें सरेआम फांसी दी जानी चाहिए।

रंगोली चंदेल एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। वो कंगना रनौत की मैनेजर भी हैं। 5 अक्टूबर 2006 को रंगोली पर एसिड से हमला हुआ था। जानकारी के मुताबिक, उनके घर के पास रहने वाला एक लड़का उनके प्यार में पागल था। एसिड हमले की वजह से रंगोली को एक कान खोना पड़ा। उनकी एक आंख की रोशनी 90 प्रतिशत तक चली गई। ब्रेस्ट पर भी असर पड़ा। उन्हें खाना तक खाने में परेशानी होती थी। उन्हें देखकर पैरेंट्स कई बाहर बेहोश हो गए। जिस लड़के से उनकी सगाई हुई थी, उसने एसिड हमले के बाद रिश्ता तोड़ दिया था। रंगोली ने तीन महीने तक शीशा तक नहीं देखा था। साल 2017 में उस आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को आखिरी बार स्क्रीन पर धाकड़मूवी में देखा गया था, जोकि फ्लॉप साबित हुई। अब उनकी तेजस‘, ‘इमरजेंसीऔर मणिकर्णिका रिटर्न्सजैसी फिल्में रिलीज होंगी। इसके अलावा वो टीकू वेड्स शेरूभी बना रही हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.