सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम 49 के लिए भर्ती

इंडियन आर्मी ने 49वीं 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2 TES Scheme) तहत जुलाई 2023 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो भी अभ्यर्थी आर्मी भर्ती की इस योजना में आवेदन करना चाहते हों वे 30 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन अभ्यर्थी ने 10+2 की शिक्षा फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ पूरी की है और जेईई मेन 2022 के लिए तैयारी की थी वे अभ्यर्थी की सेना की इस योजना में आवेदन के लिए योग्य हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि टीईएस-49 के लिए आवेदन करने से पहले सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें।

आवेदन की प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 01-12-2022

ऑलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30-12-2022

शैक्षिक योग्यता : इंडियन आर्मी टीईएस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पीसीएम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स) स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। जेईई मेन वाले अभ्यर्थियों को भी वैकल्पिक योग्यता रखी गई है। इस भर्ती की विस्त़ृत सूचनाएं नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-

आयु सीमा –

टीईएस-49 के लिए आवेदन के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु 16½  से 19½ वर्ष के बीच हो। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो।

फिजिकल फिटनेस के मानक:

ऑफिसर्स एंट्री के लिए मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

टीईएस-49  के तहत कुल रिक्तियां 90 हैं। रिक्तियां चयन के वक्त तक बढ़ या घट सकती हैं। 

(साई फीचर्स)