वेटरिनरी ऑफिसर के 158 पदों पर भर्ती, 30 जनवरी से करें अप्लाई

पश्चिम बेंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने वेटरिनरी ऑफिसर के 158 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डब्ल्यूबीपीएससी की इस भर्ती के लिए 30 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 फरवरी 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

डब्ल्यूबीपीएससी भर्ती  के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसााइट के जरिए 1 मार्च से 8 मार्च 2023 तक एडिट कर सकेंगे।

इसके साथ ही डब्ल्यूबीपीएससी का आवेदन शुल्क पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं से ऑफलाइन माध्यम से 21 फरवरी तक जमा  करा सकेंगे। बैंक से ऑफलाइन चालान जारी कराने की लास्ट डेट 20 फरवरी निर्धारित है।

रिक्तियों का ब्योरा :

वेस्ट बेंगाल लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान में पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 158 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

डब्ल्यूबीपीएससी भर्ती की आयु सीमा – एक जनवरी 2023 को अभ्यर्थियों की उम्र 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षक योग्यता :

पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को वेटरिनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री डिग्रीधारक होना चाहिए। अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बेटरिनरी साइंस में स्नातक (B.V.Sc.) होना चाहिए या अन्य योग्यता जो कि इंडियन वेटरिनरी काउंसिल एक्ट 1984 के तहत मान्य हो।

इसके अलावा अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन राज्य की वेटरिनरी काउंसिल या भारत सरकार की वेटरिनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

अभ्यर्थियों को बेंगाली या नेपाली भाषा का लिखित और बोलचाल का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन शुल्क :  अभ्यर्थियों आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं लगेगा।

नोटिफिकेशन देखने यहां क्लिक कीजिए

https://wbpsc.gov.in/Download?param1=Cur_20221219120528_Advt-16-22_merged_compressed.pdf&param2=advertisement

(साई फीचर्स)