मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक की करीब 1700 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
कुछ दिन पहले ही 15 दिसंबर 2022 को उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की ओर से जानकारी दी गई थी कि राज्य में असिस्टैंट प्रोफेसर के 4 हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
असिस्टैंट प्रोफेसर पदों के लिए जारी कई विज्ञापनों में, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञापन, हिन्दी, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, कानून, मैथ्स, कॉमर्स, डांस, रसायन शास्त्र और बॉयो कैमिस्ट्री के विषयों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी।
अभ्यर्थी 14 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि संबंधित विषय के असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ऐसे में माना जा रहा है कि एमपीपीएससी ने पहले चरण के तहत करीब 1700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आगे देखिए आवेदन शर्तें व आवेदन प्रक्रिया-
एमपीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14 मार्च 2023
आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन की तिथि – 15 फरवरी से 16 मार्च तक।
प्रमुख विषयों की रिक्तियों का ब्योरा –
कुल वैकेंसी – 1696
वनस्पति विज्ञापन – 126
रसायन शात्र – 160
अंग्रेजी – 200
भूगोल – 23
हिन्दी – 116
इतिहास – 77
मैथ्स – 5
दर्शन शास्त्र – 12
पर्यावरण –31
अन्य विज्ञापन में ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन) के 255 पद है।
आवेदन योग्यता –
आवेदक को कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषाओं, विधाओं के लिए किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 अंकों के साथ निष्णात उपाधि। या समकक्ष योग्यता। इसके साथ ही अभ्यर्थी यूजीसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET ) अथवा सीएसआईआरा की ओर से संचालित स्लेट/सेट आदि परीक्षा सफल की होना जरूरी है।
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को होगी।
MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023 Notifications link
यहां करें आवेदन –
इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट https://mponline.gov.in/portal/ पर या www.mppsc.mp.gov.in पर किए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.