मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजना स्वीकृत

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजनास्वीकृत की गई है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि योजना में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिये 800 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि योजना के स्वीकृत होने से नागरिकों की मूलभूत सुविधाएँ सड़क, उद्यान, सामुदायिक भवन और खेल मैदान के निर्माण आदि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि योजना में पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है, इससे नगरों के विकास को गति मिलेगी।