BSF में 12वीं पास के लिए भर्ती

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती (BSF Recruitment 2023) के माध्यम से जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, कॉन्स्टेबल और अन्य कुल 64 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://bsf.gov.in/  पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2023 है। नीचे इस भर्ती की डिटेल दी गई है।

प्री-समर बोनान्ज़ा – AC, रेफ्रिजरेटर और अन्य पर 50% तक की छूट प्राप्त करें।

BSF Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 64

आवेदन की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2023

शैक्षिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग दी गई है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में 12वीं पास या समकक्ष सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

उम्र सीमा

सभी पदों पर आयु सीमा अलग-अलग दी गई है। आवेदन करने से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

BSF Recruitment 2023 Notification

एप्लीकेशन फीस

बीएसएफ में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

सैलरी

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 3,4, 5, 6 के आधार पर सैलरी के रूप में 25,000 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक दिए जाएंगे।

(साई फीचर्स)