प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा के मद्देनजर सिवनी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा तथा बिंदुवार विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली विकास यात्रा के रूट चार्ट का अवलोकन करते हुए यात्रा रूट में प्रतिदिन शामिल ग्रामों एवं वार्डों की जानकारी लेते हुए उपस्थित विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सम्पर्क बढ़ाना है, विकास यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं तथा विकास कार्यों की जानकारी जनता तक और पात्र योजनाओं से आमजनों को लाभांवित करने के लिए यात्रा को पर्याप्त समय मिले, इसके लिए आवश्यक है कि प्रतिदिन 5 से 8 ग्रामों को ही यात्रा रूट में शामिल किए जाएं। प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां अधिक ग्राम या वार्ड होने से 25 फरवरी तक यात्रा शासन की मंशानुरूप पूर्ण करना सम्भव नहीं है, ऐसी यात्रा के समय को अधिकारी तथा जनप्रतिनिधी समन्वय बनाकर आवश्यकतानुसार बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अधिकतम जनसमुदाय को यात्रा से जोड़ने के लिए यात्रा के रूट चार्ट का प्रचार-प्रसार करते हुए यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामों में एक दिन पूर्व डोंडी पिटवाकर या मुनादी करवाकर जानकारी देने के साथ-साथ ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर आमंत्रण देने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने जिले में विकास यात्रा के सफल क्रियांवयन के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधयों को समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन, शिलान्यास- लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों की गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में सभी विभागों का मैदानी अमला यात्रा में शामिल रहे तथा यात्रा के दौरान आमजनों से प्राप्त आवेदनों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हितग्राही को त्वरित रूप से लाभांवित किया जाए। उन्होंने यात्रा के रूट चार्ट में स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं उचित मूल्य दुकानों आदि संस्थाओं के निरीक्षण को भी शामिल करते हुए इन संस्थाओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुधार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वैभव पवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष सिवनी श्रीमती किरण भलावी, जनपद अध्यक्ष कुरई लोचन मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष छपारा सदम सिंह वरकड़े कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, सीईओ श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, विकास यात्रा से जुडे सभी विभागों के अधिकारी, सभी अनुभागों के एसडीएम तथा जनपद सीईओ की उपस्थिति रही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.