जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 114 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण कराने आए आमजानों की समस्याओं को सुना गया।

जनसुनवाई में आज विकासखंड कुरई ग्राम एरमा निवासी श्रीमती शीलवती वर्मा द्वारा ओलावृष्टि से फसल क्षति की मुआवजा राशि दिलाने विषयक, तहसील बरघाट ग्राम ओझाटोला निवासी श्रीमति सविता मेश्राम द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति प्रदान न करने विषयक, ग्राम छपारा भगतसिंह वार्ड निवासी विजय दुबे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, विकासखंड बरघाट ग्राम बेलगांव निवासी सेवानिवृत्त सहा. शिक्षक द्वारा अर्जित अवकाश का भुगतान कराने विषयक, सिवनी निवासी श्रीमति सावित्री हिडाऊ द्वारा पी.पी.फंड की राशि जमा करने विषयक, ग्राम मारबोड़ी निवासी श्रीमति शकुन बाई राजपूत द्वारा धान उपार्जन की राशि न मिलने विषयक, ग्राम मुंगवानी निवासी श्रीमती आमवतीबाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तह. छपारा ग्राम जोगीवाड़ा समस्त ग्रामवासी द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ी में पुलिया एवं स्टापडेम निर्माण कार्य की जांच कराये जाने विषयक, ग्राम चंदौरीकला निवासी श्री कृष्णकुमार सनोडिया द्वारा नामांतरण विषयक सहित कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।