राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के गुरूवार 2 मार्च को धनौरा विकासखण्ड में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने धनौरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार कन्या छात्रावास, ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, जनसभा स्थल तथा पीएम आवास के हितग्राही के घर का निरीक्षण करते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अनुविभागीय अधिकारी घंसौर श्री एच एल घोरमारे, अनुविभागीय अधिकारी बरघाट श्री अमित सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री पटेल निम्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल प्राप्त अधिकृत कार्यक्रमानुसार गुरूवार 02 मार्च को प्रात: 10.20 बजे सीधी से धनौरा पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ग्राम साजपानी पहुंचकर सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करेंगे, श्री पटेल छात्रावास का निरीक्षण कर निवासरत छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगे।

इसी तरह राज्यपाल महोदय ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ ही उपस्थित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से चर्चा करेंगे। इस दौरान राज्यपाल श्री पटेल स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल श्री पटेल प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राही के घर पर भोजन करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल 2.00 बजे धनौरा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.