79 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई हिंदी विषय की हाई स्कूल मुख्य परीक्षा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल मुख्य परीक्षा अंतर्गत दिनांक 02.03.2023 को हायर सेकेण्डरी विषय हिंदी परीक्षा जिले के 79 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल परीक्षार्थी दर्ज 15946, उपस्थित 15651, अनुपस्थित 295, नकल प्रकरण निरंक पाया गया।

जिलास्तरीय दल जिसमें श्री एस.एस.कुमरे सहायक संचालक, श्री निरंजन बैस व्याख्याता, श्रीमति अर्चना मर्सकोले उ.मा.शि., श्रीमति सुनीता ओसवाल के द्वारा शास.उ.मा.वि.अरी, शास.उ.मा.वि गंगेरूआ, शास.उ.मा.वि आष्टा, शास.उ.मा.वि धारनाकलां, शास.उ.मा.वि खामी एवं इसी प्रकार श्री आर.आर.मेहता सहायक संचालक, श्री एस.एस.ठाकुर व्याख्याता, श्री विपनेश जै, ए.पी.सी. के द्वारा शास.हाईस्कूल महात्मा गांधी, मिशन इंग्लिश सिवनी, शास.म.ल.ब.क.उ.मा.वि.सिवनी, शास.उत्कृष्ट सिवनी, का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।

निरीक्षण किये गये परीक्षा केन्द्र की उपस्थिति विवरण निम्नानुसार है . . .

जिलास्तरीय उड़नदस्ता हेतु निरीक्षण किये गये परीक्षा केंद्र  : जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय उ.मा.वि. अरी में 154 परीक्षार्थी उपस्थित व 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय उ.मा.वि. गंगेरूआ में 271 परीक्षार्थी उपस्थित व 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय उ.मा.वि. आष्टा में 188 परीक्षार्थी उपस्थित, शासकीय उ.मा.वि. धारनाकलां में 253 परीक्षार्थी उपस्थित व 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय उ.मा.वि. खामी में 231 परीक्षार्थी उपस्थित व 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय हाईस्कूल महात्मा गांधी में 198 परीक्षार्थी उपस्थित व 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित, मिशन इंग्लिश सिवनी में 259 परीक्षार्थी उपस्थित व 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय म.ल.ब.क.उ.मा.वि. सिवनी में 430 परीक्षार्थी उपस्थित व 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय उत्कृष्ट सिवनी में 508 परीक्षार्थी उपस्थित व 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुये।