मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परोपकार महिला मंडल के सदस्यों के साथ लगाए पौधे

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ परोपकार महिला मंडल के सदस्यों ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और करंज के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बालिका मिश्का बोंद्रिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। महिला सशक्तिकरण, महिला-कल्याण और पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय परोपकार महिला मंडल की डॉ. साधना गंगराड़े, डॉ. वर्षा चौबे, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्री सुनील दुबे, श्री राहुल चौबे तथा श्री सुनील गंगराड़े ने भी पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंडल की डॉ. साधना गंगराड़े ने पारस्परिक रिश्तों, पर्वों-परम्पराओं, संस्कारों और जीवन मूल्यों पर केन्द्रित निबंध पुस्तिका मन का मोगराभेंट की। मुख्यमंत्री के साथ बालक नितिन घोलटे, देव पटेल तथा बालिका शिवानी पटेल ने भी पौधा लगाया। पौध-रोपण में श्री सी.एम पटेल, श्रीमती निधि सिंह, श्री अंकित मारण तथा प्रदीप मारण शामिल हुए।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.