(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव आगामी 30 मार्च को मनाया जायेगा। इससे पूर्व रविवार को रात्रि 8 बजे स्थानीय गांधी चौक शुक्रवारी बाजार सिवनी में भगवान राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण व हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ प्रकाण्ड पंडितों की उपस्थिति की गई।
श्रीराम रामनवमी जन्मोत्सव समिति, बालरुप हनुमान मंदिर एवं सभी धार्मिक समाजिक व राजनैतिक संस्थाओं के सहयोग से राम दरबार स्थापित हुआ। आगामी 29 मार्च तक प्रतिदिन रात 8 बजे से भगवान राम की संगीतमय महाआरती आयोजित होगी जहां रामधुन की प्रस्तुति बालरूप हनुमान मंदिर समिति द्वारा की जायेगी।
ज्ञात रहे कि रामनवमी का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 30 मार्च को होगा। जहां सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर परिसर में भगवान राम लला का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे रामनवमी की विशाल शोभायात्रा गांधी चौक शुक्रवारी बाजार से आरंभ होगी।
शोभायात्रा काली चौक से होते हुये बरघाट रोड़, गणेश मंदिर से प्रस्थान कर पुन: गांधी चौक होते हुये शुक्रवारी बाजार, नेहरू रोड़, गिरजा कुंड, दुर्गा मंदिर चौक, एलआईबी चौक, मठ तालाब रोड़ से होते हुये जीएन रोड़ मार्ग पर प्रवेश करेगी।
इस दौरान शोभायात्रा के साथ झांकिया व भगवान श्रीराम की प्रतिमा को भी नगर भ्रमण कराया जायेगा। जीएन रोड़ छिन्दवाड़ा चौक से महिला पुरूष व सनातनीधर्मी महावीर मढिया, शंकर मढिया, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड, बीएसएनएल चौक से होते हुये रानी दुर्गावती चौक से मिशन स्कूल मार्ग की और प्रस्थान करेंगे। पुन: यात्रा गांधी चौक पहुंचकर समाप्त होगी जहां विशाल भंडारे के साथ समिति द्वारा सभी श्रृद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
आयोजन समिति ने प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से होने वाली महाआरती में शामिल होकर धर्मलाभ कमाने का अनुरोध किया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.