विमला दीदी राजनीति में शुचिता की पाठशाला

 

 

प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ.बिसेन ने दी विमला वर्मा को श्रृद्धांजलि

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विमला दीदी राजनीति में शुचिता की पाठशाला थीं। जो लोग राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानते हैं, उनके लिये विमला दीदी का संपूर्ण जीवन प्रेरणा की पुस्तक है। विमला दीदी जिले का गौरव थीं। उनका निधन जिले के लिये एक ऐसी अपूर्णीय क्षति है जिसने जिले के राजनीतिक क्षितिज में एक शून्य उत्पन्न कर दिया है।

उक्त आशय की बात पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन द्वारा सुश्री विमला वर्मा के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही गयी।

डॉ.बिसेन ने कहा कि विमला दीदी का जीवन जितना ईमानदारी से परिपूर्ण था उतना ही वे कार्यों के प्रति समर्पित थीं। उनकी प्रशासनिक क्षमता अद्भुत थी जिसके बल पर उन्होंने जिले के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुँचाने में सफलता पायी। जिले के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वे राजनीतिक क्षेत्र में सिवनी जिले की पहचान थीं।

डॉ.बिसेन ने कहा कि बरघाट विधानसभा के विधायक के रूप में विकास योजनाओं को बनाने और उन्हें धरातल पर किस तरह उतारा जाये, यह उन्होंने विमला दीदी की कार्यशैली से सीखा है। उन्होंने कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके जीवन काल से हमें हमेशा सीखने की प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम स्वयं एवं अपने परिवार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.