खुश रहिए और सर्दी से बचिए

सर्दी आते ही लोग गर्म कपड़े पहनने शुरू कर देते हैं और बाहर निकलना कम कर देते हैं खासकर सुबह और रात में कम ही लोग बाहर घूमने निकलते हैं। सर्दी अपने साथ कई बीमरियां भी लेकर आती है जिस कारण घरों में काफी तनाव का माहौल भी रहता है। लेकिन हमेशा सतर्क रहकर या साफ-सफाई करके ही सर्दी के खतरो को नहीं टाला जा सकता। खुश रहकर भी सर्दी में होने वाले खतरों को टाला जा सकता है। खुश रहकर आप ना केवल अपने आसपास वालों के लिए माहौल अच्छा बनाते हैंबल्कि सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी बच जाते हैं।

प्रतिरक्षा प्रणाली बूस्टर: सर्दी में शरीर का पाचन-तंत्र कमजोर हो जाता है जिस कारण इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है। जबकि किसी भी प्रकार के रोग से लड़ना हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का काम है और हमारी नकारात्मक सोच प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर बनाती है। इससे संक्रामक बीमरियों का खतरा भी बढ़ जाता हैइसलिए अच्छा सोचें और रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करें। हंसने से हमारी शरीर की मांस-पेशियों में रक्त-संचार सुचारु रुप से होने लगता है जिससे शरीर का पाचन-तंत्र और प्रतिरक्षा-प्रणाली सही तरीके से काम करने लगती है।

गुस्से पर लगाम कसें: कहते हैं गुस्सा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं। वैज्ञानिकों की मानें तोजो लोग तनावग्रस्त रहते हैं या गुस्सा करते हैंउनमें सर्दी और दूसरी संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सार करने वालों में से हैंतो अपनी यह आदत आज ही बदल डालें सीधा।

तनाव प्रबंधन का महत्व: हमारी सोच सीधा हमारे स्वास्ये अ को प्रभावित करती है। नकारात्क्द सोचतनाव को बढ़ावा देती है और स्वास्य््य पर बुरा प्रभाव डालती है। तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन या योगा का भी सहारा लिया जा सकता है। मेडिटेशन आपको खुश रखने के साथ ही आपके तनाव को कम करेगा औदिमाग को शांत रखेगा। साथ ही आपकी चेहरे की चमक को भी बढ़ाएगा।

खुश रहने के आसान तरीके: स्वस्थ आहार का पालन करें। हफ्ते में कम से कम 3 बार व्यायाम करें। प्रेरणादायक किताबें पढ़ें या फिल्में देखें। हफ्ते में कम से कम एक दिन अपना पसंदीदा काम करें। नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहें।

सर्दी-जुकाम से बचने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का मजबूत होना आवश्याक है। तनाव के कारण हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.