उपभोक्ता शिविर में उपस्थित होकर विद्युत संबंधी समस्याओं का करा सकते हैं निराकरण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत वृत्त सिवनी एवं लखनादौन संभाग अंतर्गत विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जो निम्नानुसार है।

विद्युत वितरण केन्द्र सिवनी (शहर) में दिनांक 25 एवं 26 मई 23 को वितरण केन्द्र कार्यालय सिवनी (शहर) में, सिवनी ग्रामीण का 25 मई को ग्राम पंचायत भवन लूघरवाड़ा में, वितरण केन्द्र बरघाट का 26 मई को ग्राम पंचायत भवन बोरी, वितरण केंद्र अरी का 25 मई को ग्राम पंचायत भवन काठी में, वितरण केंद्र धारना का 26 मई को ग्राम पंचायत भवन अतरी एवं 30 मई को ग्राम पंचायत भवन जामनखारी में, वितरण केंद्र मुंगवानी का 25 मई को वितरण केंद्र कार्यालय मुंगवानी में, वितरण केंद्र बंडोल का 25 मई को ग्राम पंचायत भवन बाकी में, वितरण केंद्र कुरई का 29 मई को ग्राम पंचायत भवन कुरई में, वितरण केंद्र गोपालगंज का 25 मई को वितरण केंद्र कार्यालय गोपालगंज में, वितरण केंद्र बादलपार का 27 मई को ग्राम पंचायत भवन चक्की खमरिया में, वितरण केंद्र केवलारी का 25 मई को ग्राम पंचायत भवन छिंदा में, वितरण केंद्र कान्हीवाड़ा का 26 मई को ग्राम पंचायत भवन भोमा में, वितरण केंद्र खैरापलारी का 27 मई को ग्राम पंचायत भवन मैरागांव में, वितरण केंद्र उंगली का 29 मई को ग्राम पंचायत भवन मोहबर्रा में, वितरण केंद्र पांडिया छपारा का  29 मई को ग्राम पंचायत भवन पांडिया छपारा में शिविर आयोजित होगा।

इसी तरह 27 मई को वितरण केंद्र कार्यालय घंसौर में, 27 मई को वितरण केंद्र कार्यालय लखनादौन में, 25 मई को वितरण केंद्र कार्यालय धनौरा में, 25 मई को वितरण केंद्र कार्यालय आदेगांव में, 25 मई को वितरण केंद्र कार्यालय केदारपुर में, वितरण केंद्र छपारा 1 एवं छपारा 2 का 26 मई को वितरण केंद्र कार्यालय छपारा में, 27 मई को वितरण केंद्र कार्यालय धूमा में एवं 27 मई को वितरण केंद्र कार्यालय गनेशगंज में शिविर आयोजित होगा। विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु अपने नजदीकि शिविर में उपस्थित होकर समस्या का निराकरण करवा सकते हैं।