दूसरी शादी पर तोड़ा आशीष ने अपना मौन . . .

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की। जैसे ही उनकी शादी की खबरें आईं तो उन्हें लेकर तरह तरह की बातें की जाने लगी। कुछ ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी पूर्व पत्नी राजोशी बरुआ पर सवाल दागे। अब आखिरकार आशीष विद्यार्थी ने चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर हर एक-एक सवाल का जवाब दिया है। आइए बताते हैं आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी, वाइफ और बेटे अर्थ विद्यार्थी को लेकर क्या कुछ बताया है।

Ashish Vidyarthi ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वह कहते हैं, ‘हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और हम सबकी अलग जरूरतें हैं। सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं। सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं। ठीक ऐसे ही, मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पिल्लो आईं। हम दोनों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई। पति पत्नी के रूप में ये जर्नी जी। इस दौरान हमारी जिंदगी में प्यारा बेटा आया अर्थ यानी मोगली।

आशीष विद्यार्थी तलाक और अलगाव पर बात करते हुए साझा करते हैं कि इस 22 साल की जर्नी के दौरान ढाई साल या दो साल पहले हमने ये पाया कि जो चीजें हम भविष्य की ओर देखते हैं वह बिल्कुल अलग-अलग है। हम दोनों ने कोशिश की कि इन डिफरेंस को दूर करें। मगर ये नहीं चाहते थे कि कोई भी किसी पर हावी हो। अंत में हमने ये पाया कि जिस तरह हमने 22 साल जीए हैं, उसी तरह आगे भी रहे। हम नहीं चाहते थे कि खुद को या दूसरो को दिखाने के लिए हम यूं साथ-साथ रहने के ढोंग करें। हमने बहुत सारे ऐसे उदारण देखें हैं जो लोग अलग रहते हुए भी एक शादी में रहने का दिखावा करते हैं। मगर हम दोनों ही ऐसे नहीं हैं। बस इसीलिए हमने अलग होने का सोचा।

राजोशी बरुआ से अलग होने पर आशीष विद्यार्थी बताते हैं, ‘अब हमारी राहें अलग होंगी। दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया। हमारे बीच में कोई नाराजगी या लड़ाई झगड़ा नहीं है। दोनों ने बेटे और कुछ करीबी लोगों के साथ बैठकर बातचीत की और जिंदगी में नया कदम उठाया। जिंदगी वो है जिसमें हम जिंदगी में खुश रहे।

आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि आखिर उनकी मुलाकात कब और कैसे रुपाली बरुआ से हुई। उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदगी की इस राह में अकेले नहीं रहना चाहता। इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं। एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं। फिर मुझे लगा कि मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था। इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया। 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं। उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद बना रहेगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.