(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राजपूत क्षत्रिय संगठन द्वारा वीर महाराणा प्रताप जी की 484 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश पाल सिंह विधायक केवलारी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री दुल्हे सिंह चूणावत सेवा निवृत्त रेंज अधिकारी फारेस्ट ने की।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राजपूत क्षत्रिय सभा सिवनी के अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह चौहान द्वारा अतिथियों को माल्यापर्ण एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती वीणा राजपूत एवं सविता गौतम द्वारा भी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम में सरस्वती वंदना कु. करिश्मा एवं महिमा चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पूजा की थाली सजाकर लाई गई जिसे पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस एवं खेलों के माध्यम से सहभागिता निभाई गई। जिन बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उसे संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसे समर्थ सिंह गौर, दिव्यांश चौहान, कु. शैलिका शक्रवार, कु. अनन्या चौहान, कु. धनुश्री चौहान, कु. अमोला चौहान खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कु. समेधा गौर, श्री शैलेन्द्र शक्रवार को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
श्रीमती मनीषा चौहान ने वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की जीवन पर अपना वक्तव्य दिया गया। राजपूत क्षत्रिय सभा के सचिव श्री प्रदीप वैस द्वारा संगठन का प्रतिवेदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना राजपूत एवं श्री संजय सिंह द्वारा बड़ी कुशलता पूर्वक किया गया। जिसमें उन्होंने वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के बारे में प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बना दिया।
दीप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश पाल सिंह विधायक केवलारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दुल्हे सिंह चूणावत द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम में अपना आभार व्यक्त करते हुए राजपूत क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण कार्यकारिणी एवं राजपूत क्षत्रिय सभा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अरविंद राजपूत, श्री अशोक चौहान, श्री अजय गौतम, श्री शक्रवार, श्री बी.के. सिंह, श्री अविनाश चौहान, श्री राजू नागार्जुन, एवं समस्त उपस्थित क्षत्रिय राजपूत समाज का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण समाज ने अपनी जिम्मेदारी एवं सहभागिता निभायी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.