(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था निर्वाचन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पंचायत के उपनिर्वाचन-2023 (पूर्वाध्द) हेतु जनपद सदस्य एवं सरपंच पदों के निर्वाचन कार्यक्रमानुसार जिले की जनपद पंचायत बरघाट ग्राम पंचायत सिंगपुर में सरपंच पद हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 35 शास.प्रा.शा. उत्तर नवीन सिंगपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 36 शा.प्रा.शा.भ. दक्षिण नवीन सिंगपुर एवं मतदान केन्द्र क्र 37, शास.प्रा.शाला भवन खर्रापाट में होगा। इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत केवलारी में सरपंच पद हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 70 प्रा.शाला भवन केवलारी एवं मतदान केन्द्र क्र 71 प्रा.शाला भवन कड़कवाडामाला तथा ग्राम पंचायत खूबी रैयत के संरपंच पद हेतु मतदान केन्द्र 194 ग्राम पंचायत भवन खूबी रैयत एवं प्राथमिक शाला भवन सालीवाडा में होंगे। जनपद पंचायत घंसौर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 जनपद सदस्य हेतु ग्राम पंचायत पाटन के मतदान केन्द्र 136 हाई स्कूल भवन पाटन, म.के.क्र.137 हेतु प्रा.शाला भवन दावाझिर, म.के.क्र.138 हेतु उन्न.प्रा.शाला भवन सिंघनपुरी एवं म.के.क्र.138 हेतु उन्न.प्रा.शाला भवन खुदरी में, ग्राम पंचायत अंडिया म.के.क्र. 159 प्रा.शाला भवन अंडिया, म.के.क्र. 160 मा.शाला भवन अंडिया, म.के.क्र. 161 प्रा.शाला भवन सुदामापुर, ग्राम पंचायत पुटरई म.के.क्र. 157 मा.शाला भवन पुटरई, म.के.क्र. 158 प्रा.शाला भवन चिंनगा, ग्राम पंचायत बम्हनी म.के.क्र.140 प्रा.शाला भवन बम्हनी, म.के.क्र. 141 प्रा शाला भवन सिंगारपुर में तथा ग्राम पंचायत खजरी के सरपंच पद हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 16 प्रा.शाला भवन खजरी में 13 जून 2023 को मतदान होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.