कलेक्टर ने विकासखण्ड बरघाट अंतर्गत संचालित जीवन जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षिजित सिंघल ने शुक्रवार 16 जून को बरघाट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के खण्डस्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जल जीवन मिशन क्रियान्वयन की स्थिति की ग्रामपंचायतवार समीक्षा की।

उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निधि सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जनप्रतिनिधियों, सब इंजीनियर, सरपंच-सचिव एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सिंघल ने विगत 10 मार्च को आयोजित हुई जल जीवन मिशन की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में योजना अंतर्गत हुए कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्रामपंचायतवार सरपंच/सचिवों एवं संबंधित एजेंसी से जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित एकल तथा समूह नल जल योजनाओं प्रगति एवं पेय जल प्रदाय की समीक्षा की तथा अधूरे एवं गुणवत्ताहीन कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ऐजेंसी को टर्मिनेट करने एवं सम्बन्धित ठेकेदार को बाउंड ओवर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सिंघल ने पीएचई एवं पंचायत विभाग के सभी उपस्थिति मैदानी अधिकारियों जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता से कराते हुए प्रत्येक परिवार को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह विकासखण्ड अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में भी शीघ्र गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं की सुविधानुरूप नल कनेक्शन कर जल प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के निर्माण कार्यों के दौरान सड़को एवं नालियों की टूट-फूटका त्वरित मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने विकासखण्ड अंतर्गत सांसद / विधायक निधि से संचालित प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाके लाभ के लिए शेष रही पात्र महिलाओं के बैंक खातों को आधार लिंकिंग कराने के निर्देश दिए।