छात्रावास-आश्रमों में अधीक्षक पद हेतु आवेदन आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग अंतर्गत विकासखण्ड लखनादौन में संचालित आवासीय आदिवासी कन्या आश्रम मढ़ी एवं आदिवासी कन्या आश्रम आदेगांव, विकासखण्ड कुरई में संचालित सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास सुकतरा एवं आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार तथा विकासखण्ड धनौरा अंतर्गत सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास धनौरा एवं आदिवासी बालक छात्रावास बरेला में अधीक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन हेतु इच्छुक विभागीय उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन पत्र 30 जून तक कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में कार्यालयीन समय में आमंतत्रित किए गए हैं।

शर्तें

उक्त हेतु अधीक्षक पदीय दायित्व की संस्था मुख्यालय पर निवास करना अनिवार्य होगा।  50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षिका आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी। अनुंसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक को प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त संवर्ग के शिक्षक के आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने पर अन्य वर्ग पर विचार किया जायेगा। एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा। आवेदन पत्र भरने के इच्छुक शिक्षकों को एंड्रायड मोबाईल एवं टेब संचालन का ज्ञान होना अनिवार्य है। अधीक्षक की नियुक्ति पूर्णत: अस्थाई होगी। कार्य व्यवहार संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधीक्षक पद के दायित्वों से पृथक कर मूल संस्था में अध्यापन कार्य हेतु वापस कर दिया जायेगा। नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक भी उक्त संबंध में आवेदन कर सकते हैं।