राजनैतिक दलों की बैठक में अवगत कराया मतदान केन्द्रों के भवनों के परिवर्तन संबंध में

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में आज 3 जुलाई 23 को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री आजम अली दीवान, भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री संजय सोनी, बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री लालसिंह नंदौरे, कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) की ओर से श्री मनील सोनी एवं आम आदमी पार्टी की ओर से दुर्गेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों के भवनों के परिवर्तन के संबंध में अवगत कराया गया। प्रस्ताव पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी। इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों को बीएलए नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही वर्तमान में चल रहे द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु अवगत कराया गया।