(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। वालीवुड अदाकारा काजोल वैसे तो विवादों से दूर ही रहती हैं, पर उनके एक बयान से वे बुरी तरह ट्रोल हो गईं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सफाई भी दी है।
दरअसल उन्होंने देश के नेताओं को अनपढ़ बता दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनकी एजुकेशन याद दिलाते हुए स्कूल ड्रॉपआउट कहा है।
दरअसल काजोल ने कहा था,”हमारे नेता लोग पढ़े लिखे नहीं हैं। इसलिए हमारे देश में तेजी से बदलाव नहीं आ पा रहा। हमारे सोचने-समझने का तरीका नहीं बदल पा रहा है।” काजोल के इतना कहने पर यूजर्स ने उन्हें और उनके पति अजय देवगन की पढ़ाई-लिखाई पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद काजोल ने अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया है।
काजोल ने ट्विटर पर लिखा,”मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।” इस ट्वीट पर काजोल को यूजर्स ने खरी खोटी सुनाई है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.