प्रत्यक्ष एवं वीसी के जरिए सीमय सीमा की बैठक संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 10 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय सीमा सह अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी विभाग प्रमुख एवं विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, पीजी पोर्टल में 50 एवं 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारी को त्वरित शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने जन शिकायत, सीएम मॉनिटमाननीय सांसद एवं विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए। उन्होंने जिला परिवाहन अधिकारी को पूर्व निर्देशों के उपरांत भी नगरीय क्षेत्रों में संचालित ऑटो का किराया अब तक निर्धारण न करने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद भण्डारण एवं वितरण स्थिति की समीक्षा कृषकों की पात्रतानुसार खाद वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति राहत राशि वितरण की जानकारी प्राप्त कर पीडित कृषकों को शीघ्र राहत राशि प्रदाय करने के निर्देश दिए। 

इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने विभिन्न विभागांतर्गत संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए।