आदिवासी लोक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2023 के उपलक्ष्य में पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी द्वारा आदिवासी लोक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से समस्त बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ईको विकास समितियों के मध्य लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है।

प्रथम चरण की प्रतियोगिता परिक्षेत्र स्तर पर आयोजित होगी जिसमें परिक्षेत्र की समस्त समितियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली समितियों को द्वितीय चरण हेतु चयनित किया जावेगा। द्वितीय चरण अंतर्गत  कार्यालय (पेंच टाइगर रिजर्व) स्तर पर प्रत्येक परिक्षेत्र से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समितियों के मध्‍य इन्टरप्रिटेशन सेन्टर खवासा में 26 जुलाई को सायंकाल 4:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी।

प्रतियोगिता में पुरूष दल¸ महिला दल अथवा मिश्रित महिला व पुरूष दल सम्मिलित हो सकते हैं। एक दल में अधिकतम 10 सदस्य सम्मिलित हो सकेंगे। अंतिम रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समितियों को क्रमशः प्रथम पुरूस्कार राशि 21000/- रूपये, द्वितीय पुरूस्कार राशि 11000/-रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार राशि 7000/-रूपये से पुरूस्कृत किया जावेगा। साथ ही अन्य 03 उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली समितियों को राशि 2500/-रूपये का सांत्वना पुरूस्कार दिया जायेगा।