विद्यालयों हेतु अतिथि स्पेशल एजूकेटर आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए विकासखण्ड बरघाट, केवलारी, घंसौर एवं छपारा के लिए दो-दो, विकासखण्ड लखनादौन एवं सिवनी हेतु तीन-तीन तथा विकासखण्ड धनौरा एवं कुरई के लिए एक-एक पद हेतु विद्यालयों में अतिथि स्पेशल एजूकेटर आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदक MPSEDC द्वारा SSS-2  स्पेशल एजूकेटर स्कोर कार्ड जनरेट कर अपना पंजीयन एवं सत्यापन GFMS पर कराकर 20 जुलाई 23 तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता : आरसीआई पंजीकृत किसी संस्था द्वारा डीएड विशेष शिक्षा/ बीएड विशेष शिक्षा एवं बीएड सामान्य एवं विशेष शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुऐट डिप्लोमा/ समकक्ष डिग्री/ डिप्लोमा, आरसीईआरसीआई पंजीकृत जीवन सीआरआर नंबर होना अनिवार्य है। समावेशी शिक्षा अंतर्गत क्रास डिसेबिलिटी शिक्षण में छ: माह का अनुभव। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।