विकास पर्व यात्रा के मुख्यमंत्री दौरान जिले को देंगे 287 करोड़ 48 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। 16 जुलाई से 14 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाली विकास पर्व यात्रा के क्रम में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 19 जुलाई 23 को सिवनी जिले में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्‍तावित है।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले को विकास की सौगातें देंगे। जिसमें 9 करोड़ 40 लाख 32 हजार रूपये की लागत से निर्मित 17 किमी माल्‍हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व कार्यालय भवन बरघाट, 3 करोड़ 53 लाख 9 हजार रूपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में 6 अतिरिक्‍त कक्षों का निर्माण, 1 करोड़ 31 लाख 69 हजार रूपये की लागत से ग्राम ग्‍वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवन एवं आवास गृहों का निर्माण, 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्‍प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जायेगा तथा 32 करोड़ 76 लाख 4 हजार रूपये की लागत से सीएम राईज स्‍कूल धनौरा का निर्माण, 28 करोड़ 60 लाख 49 हजार रूपये की लागत से सीएम राईज स्‍कूल मुर्गहाई का निर्माण, 16 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्‍थ यूनिट सिवनी का निर्माण, 2 करोड़ 87 लाख 22 हजार रूपये की लागत से 8.542 किमी लम्‍बा सिवनीमंडला (लोपा) से परासपानी मार्ग का निर्माण, 1 करोड़ 12 लाख 58 हजार रूपये की लागत से 3.88 किमी लम्‍बा सिवनी-मंडला (लोपा) से पलारी मार्ग निर्माण, 1 करोड़ 84 लाख 71 हजार रूपये की लागत से 06 बिस्‍तरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बगहाई का निर्माण कार्य, 53 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत सिवनी जलार्वधन योजना का निर्माण एवं विस्‍तार कार्य, 7 करोड़ 44 लाख 75 हजार रूपये की लागत से दल सागर तालाब में फाउंटेन लाईट एवं साउंड सिस्‍टम कार्य एवं 126 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच 07 पर 630 मीटर रेल्‍वे ओवर ब्रिज तथा 12.67 किमी की लंबाई टूलेन सड़क के स्‍थान पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था

बुधवार 19 जुलाई 23 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जिला मुख्यालय सिवनी में आगमन एवं कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में सुव्यवस्थित यातायात एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिवनी श्री क्षतिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम स्थल मार्ग, वाहन पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

इसी परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस सिवनी द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने वाली जनता से अपील कर असुविधा से बचने हेतु आवागमन के दौरान ट्रैफिक रुकने या धीरे चलने पर डबल लाईन न बनाए, ताकि विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों में व्यवधान उत्पन्न न हो तथा जाम की स्थिति निर्मित न हो। इसी तरह बसों एवं बड़े प्राइवेट वाहन चालकों से यात्रा मार्ग में वाहनों के एकत्रीकरण न रखते हुए एक ही कतार में वाहन चलाने की अपील की गई है।

दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी यात्री बसों / वाहनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है-

1-छिन्दवाड़ा नागपुर की ओर से आने वाली यात्री बसे छिन्दवाड़ा चौक से होते हुये बॉयपास से अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेगी।

  1. बालाघाट, मण्डला एवं जबलपुर की ओर से आने वाली यात्री बसें ज्यारत नाका की ओर जायेगी। तक ही आयेगी एवं वापिस वहीं से अपने गतव्य स्थान की ओर जाएंगी।

प्राईवेट वाहनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है-

1-छिन्दवाडा की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन फिल्टर चौक से होते हुये शहर में प्रवेश करेंगे।

2- नागपुर की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन नागपुर रोड रेल्वे कॉसिंग से कटगी नाका रेलवे अण्डर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे।

3- मुगवानी रोड की और से आने वाले वाहनों का डायर्वसन सोमवारी चौक से भैरोगंज, स्टेडियम होते हुए होमगार्ड लाइन किया जायेगा।

4-मण्डला-बालाघाट की और से आने वाले वाहनों का डायर्वसन बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग से कटंगी नाका अण्डर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे।

आवागमन वाहनों की पर्किंग व्यवस्था इस प्रकार है-

1-छपारा, लखनादौन, मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाली यात्री बसों की पार्किंग की व्यवस्था पॉलिटेक्निक ग्राउंड एवं बारिश होने पर बिंझावाड़ा जिला पंचायत रोड एवं डालडा फैक्ट्री के सामने की रोड मे की गई है।

2- छपारा, लखनादौन की ओर से आने वाले फोर व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था राधिका टाउन एवं पुलिस लाइन कैंपस में की गई है।

3- मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाले फॉर व्हीलर की पर्किग की व्यवस्था मोती महल के सामने बरघाट रोड एवं रेलवे रेक पॉइंट मे की गई है।

4- कुरई छिंदवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुराने रेलवे स्टेशन कैंपस में की गई है।

5- वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था उर्दू स्कूल ग्राउंड प्राइवेट बस स्टैंड कैंपस एवं बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड में की गई है।

6- मंगवानी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था महामाया लान के सामने की गई है।

प्रतिबंधित मार्ग-

1-गांधी भवन से छिंदवाड़ा चौक तक एवं मठ मंदिर एलआईबीचौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड नगर पालिका का मार्ग वीआईपी आगमन के दौरान टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

2- दलसागर, बस स्टैंड, कर्बला चौक से सोमवारी चौक एमएलबी स्कूल तक प्रवेश निषेध रहेगा।

3- भारी वाहन एवं ट्रक सुबह 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर के भीतर प्रवेश निषेध रहेगा।

इसी तरह न्यायालय आने वाले अधिवक्ता गणों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था इंग्लिश मिशन स्कूल एवं पीडब्ल्यूडी ऑफिस में की गई है।

गांधी भवन तिराहा से लेकर जय स्तंभ एवं जय स्तंभ से लेकर दलसागर कार्यक्रम स्थल तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

सिवनी पुलिस द्वारा वाहन चालकों उक्त दिशा निर्देशों तथा दिए गए डायवर्सन मार्ग का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.