35 हजार फिट से नीचे गिरा और फिर . . .
कुछ दिनों पहले एक घटना ने लोगों को चौंकाकर रख दिया। वाकया बीते रविवार ( Sunday ) का है जब लंदन ( Londan ) के ऊपर से गुजर रहे केन्या एयरवेज के प्लेन ( plane ) से एक शख्स अचानक नीचे गिर गया। खास बात यह है कि वो शख्स 3500 फुट ऊपर विमान से गिरा था। जिसके बाद उसकी तुरंत मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट ( media report ) के अनुसार- शख्स विमान में लैंडिंग गियर में छिपकर सफर कर रहा था। जब केन्या एयरवेज का 787 विमान हीथ्रो एयरोपोर्ट ( airport ) पर लैंडिंग करने के लिए पहिए नीचे ला रहा था, उसी दौरान ये शख्स प्लेन से छलांग लगाने लगा। जिसके बाद शख्स का बेलेंस बिगड़ा और वो सीधा जाकर एक घर के बगीचे ( garden ) में गिर गया। मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां बैठा मकान मालिक बुरी तरह से सहम गया, जब उसने अचानक एक शख्स को आसमान से गिरते हुए देखा।
मकान मालिक के दोस्त ने मीडिया ( media ) को बताया कि वह बहुत खुश किस्तम था कि आसमान से गिरने वाला शख्स कहीं उसके ऊपर नहीं गिर गया। वर्ना उसकी भी मौत हो सकती थी। जब बगीचे में धूप सेंक रहे व्यक्ति अनुसार- आसमान से वो शख्स इतनी तेजी से गिरा था कि लॉन में एक दरार आ गई और शव के चिथड़े हो गए।
बता दें कि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक- आसमान से गिरने वाले शख्स का नाम बाल्डॉक बताया जा रहा है, बाल्डॉक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रहा था। वह दक्षिण लंदन के क्लैफैम का रहने वाला था, लेकिन इससे पहले मीडिया के रिपोर्ट में इस शख्स की पहचान नहीं की जा रही थी, मगर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी गिरने से पहले ही मौत हो चुकी थी या फिर गिरने के बाद मौत हुई।
अनुमान है कि अगर वह गिरने से पहले जिंदा था तो उसे -60C तापमान ( temprature) में ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए कम से कम 9 घंटे बिताने पड़े होंगे! कभी-कभी ऑक्सीजन की कमी के कारण भी लोग बेहोश हो जाते हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.