सर्दी जुखाम तथा गले में खराश के लिए घरेलू उपचार

सर्दी एक बहुत आम बीमारी हैजो जरा से बदलते मौसम के साथ मनुष्य के शरीर में धरना दे देती है। सर्दी जुखाम से आपकी नाक बंद हो जाती हैसाँस लेने में तकलीफ होती है। गले में खराश व् ब्लोकेज हो जाता है। मौसम के बदलाव के साथ ही स्वास्थ्य में भी कुछ बदलाव देखे जा सकते हैंजिनमे से सर्दी जुखाम का होना आम बात हैं। बदलते मौसम का शरीर पर भी प्रभाव पड़ता हैंऐसे में घरेलु उपचार स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं और इनके कोई दुसरे गलत परिणाम भी नहीं होतेसाथ ही इन्हें आसानी से किया जा सकता हैं।

सर्दी जुखाम के कारण

वायरल इन्फेक्शनसामान्य जुखामफ्लूअधिक सिगरेट पिने सेकुछ और शारीरिक परेशानी की वजह से भी सर्दी हो जाती है।

बाजार में सर्दीजुखाम के लिए बहुत सी दवाईसिरप मिलते हैलेकिन इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैइससे सुखी खासी जैसी परेशानी हो सकती है। मैं आज आपको इससे निपटने के लिए घरेलु नुस्खे बताती हुजो प्राकतिक होने की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है। सुखी खांसी के घरेलु इलाज जानने के लिए पढ़े।

(साई फीचर्स)