जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशन आदि को लेकर राजस्व अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर 2 अक्टूबर 23 को होने वाली निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन एवं अन्य निर्वाचन कार्यों को लेकर सभी अनुविभागीय सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल ने युक्तिकरण, प्राप्त दावा आपत्ति एवं दावा-आपत्ति की जांच उपरांत की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने 2 अक्टूबर 23 को होने वाली निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन को लेकर मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने तथा सेक्टर अधिकारी की उपस्थिति में ही बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली का वाचन प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल ने विकासखण्डवार मतदान केन्द्रों की जानकारी, अधिक मतदाता वाले क्षेत्र, नवीन मतदान केन्द्रों की जानकारी, ईपी रेशो, कम मतदान वाले केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कम मतदान वाले केन्द्रों पर मतदान कम होने का कारणों का पता कर, कमियों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ईपी रेश्यो में अंतर वाले विकासखण्डों में पुन: सर्वें कर मतदाता सूची से छूटे हुए महिला-पुरूषों एवं दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने 1 अक्टूबर 23 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाओं का भी चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से अनुभाग में स्थित ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराने, मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।