मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए दो सेक्टर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने पिपरिया  सेक्टर 33 के सेक्टर अधिकारी श्री पीतांबर सिंह परिहार प्रभारी सचिव कृषि उपज मंडी छपारा एवं सेक्टर घोटखेड़ा श्री राहुल रोकड़े सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने को लेकर इसे निर्वाचन कार्यों के प्रति लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची के वाचन एवं हटाये गये नामों का सत्यापन करने के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्त की गई है तथा सभी अधिकारियों को 3 अगस्त से 10 अगस्त के मध्यम अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के वाचन करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी

विगत 3 अगस्त को कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के घंसौर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला बंदम के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री हुकुमचंद यादव एवं शिक्षिका श्रीमती सरिता यादव के नियमित रूप से शाला में उपस्थिति न होने तथा शैक्षणिक कार्यों में रूचि न लेने की शिकायत की गई थी, जिसको लेकर दोनो प्राथमिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर अपना उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

ड्यूटी में अनुपस्थित डॉ दहायत को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा 3 अगस्त को किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनादौन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें ड्यूटी समय शाम 5 से 6 बजे की शिफ्ट में चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद दहायत अनुपस्थित पाए गए। उपस्थित परिजनों द्वारा भी डॉ दहायत के शिशु चिकित्सा गहन इकाई एवं शिशु वार्ड का निरीक्षण न करने की शिकायत भी की गई।

कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा डॉ विनोद दहायत के ड्यूटी समय में अनुपस्थित तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने से मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर डॉ दहायत को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

सैनिकों के कल्याण के लिए लक्ष्य अधिक राशि संग्रहित करने को लेकर जिला हुआ सम्मानित

सशस्त्र झण्डा दिवस वर्ष 2021 के अवसर पर शहीदों के कल्याणार्थ जिले में लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित करने को लेकर जिले को सम्मानित किया गया है। राज्यपाल  श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में सम्पन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र  को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन अमिताभ रावत द्वारा कलेक्टर श्री सिंघल को सौंपी गई।

हर घर तिरंगाकार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल नियुक्त

शासन के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगाकार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं गौरवपूर्ण आयोजन को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार को नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती आरती चोपड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मेरी माटी मेरा देशअभियान के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल नियुक्त

शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और उनकी याद में मेरी माटी मेरा देशअभियान अंतर्गत 9 से 15 अगस्त 2023 तक जिले में पंचायत स्तर, जनपद पंचायतस्तर एवं सभी नगरीय निकायों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं गौरवपूर्ण आयोजन को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार को नोडल अधिकारी एवं समन्वयक जन अभियान परिषद सिवनी श्री सौरभ शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।