वाणिज्यिक कर विभाग की महिला अधिकारी के ठिकानों पर छापे

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग की एक महिला अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संदेह में मंगलवार को छापे मारे और बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया।

लोकायुक्त पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी के रूप में इंदौर में पदस्थ कोमल बाली (45) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर बाली के ऊषागंज स्थित घर और उनके मायके समेत कुल चार स्थानीय ठिकानों पर छापे मारे गये।

उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में बाली के घर से करीब 53,000 रुपये की नकदी, करीब 440 ग्राम वजनी स्वर्णाभूषण, चांदी का लगभग एक किलोग्राम वजन का सामान, एक महंगी कार और अन्य कीमती वस्तुएं मिली हैं।

इसके अलावा, उनके परिवार के ढाई बीघा के फार्म हाउस, दो घरों और कुछ अन्य अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं जिनकी तसदीक की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाली ने वर्ष 2006 में प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में निरीक्षक के पद से सरकारी सेवा की शुरूआत की थी।

वह वर्ष 2012 में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुई थीं। वह इंदौर के अलावा, उज्जैन और सेंधवा में भी पदस्थ रही हैं। उन्होंने अपने कुल 13 वर्ष के सेवाकाल में सरकारी वेतन से करीब 45 लाख रुपये कमाये हैं। बाली के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.