कहीं नकली व्हाट्सएप तो यूज नहीं कर रहे आप!

 

 

जल्दी करें ऑफिशियल एप पर स्विच

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। पॉप्युलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने बीते दिनों अपने नियम पहले से कड़े किये हैं और लाखों यूजर्स को अलग – अलग वजहों से बैन भी किया है।

हाल ही में व्हाट्सएप ने बताया था कि किन नियमों का उल्लंघन करने पर यूजर्स को बैन किया जा सकता है। व्हाट्सएप ने कहा था कि एप के कोड से छेड़छाड़ करने या व्हाट्सएप से मिलते – जुलते थर्ड पार्टी एप यूज करने पर भी यूजर बैन हो सकते हैं। अब व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप प्लस और जीबी व्हाट्सएप जैसी थर्ड पार्टी एप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वॉर्निंग देते हुए ऑफिशियल एप पर स्विच करने का तरीका भी बताया है।

व्हाट्सएप ने अपने फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन्स (एफएक्यू) सेक्शन ने इस बारे में बताया है और इस मैसेज को डब्लू् ए बीटा इंफो ने नोटिस किया। व्हाट्सएप ने लिखा कि अगर यूजर के एकाउंट में टेम्प्रेरी बेन्ड लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब है यूजर असली और अपडेटेड व्हाट्सएप यूज नहीं कर रहा। इसी तरह हो सकता है कि यूजर अनसपोर्टेड एप जैसे व्हाट्सएप प्लस या जीबी व्हाट्सएप यूज कर रहा हो, जो ओरिजनल एप से छेड़छाड़ कर बनाये गये वर्जन हैं। ये थर्ड पार्टी एप्स व्हाट्सएप के नियमों का उल्लंघन करते हैं और व्हाट्सएप ऐसी एप्स को सपोर्ट नहीं करता।

व्हाट्सएप ने इन एप्स से स्विच करने का तरीका भी बताया है। व्हाट्सएप ने कहा है कि अगर आप ऐसा कोई थर्ड पार्टी एप यूज कर रहे हैं तो ऑफिशियल एप पर स्विच करने से पहले चैट का बैकअप बनाना बेहतर होगा। इससे मैसेजेस ऑफिशियल एप में पहले की तरह रिफ्लेक्ट होंगे। सबसे पहले आप मोर आप्शन्स, फिर सेटिंग उसके बाद हेल्प में जाकर एप का नाम देखें। यह नाम व्हाट्सएप या जीबी व्हाट्सएप होने पर निर्देश फॉलो करें। ऑफिशियल व्हाट्सएप डाउनलोड करने से पहले चैट हिस्ट्री जरूर सेव कर लें।

अगर आप जीबी व्हाट्सएप से ऑफिशियल एप पर स्विच करने जा रहे हैं तो स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें। इस प्रोसेस में गड़बड़ होने पर आपका डेटा और चैट हिस्ट्री गायब हो सकती है। सबसे पहले अपना बैन पीरियड ओवर होने का इंतजार करें। टाइमर दिखायेगा कि बैन कितने वक्त तक के लिये है। अब जीबी व्हाट्सएप में मोर आप्शन फिर चैट्स के बाद बेकअप चैट्स पर क्लिक करें। इसके बाद फोन सेटिंग्स से स्टोरेज और फाईल्स में जायें। यहाँ जीबी व्हाट्सएप फोल्डर को ढूंढें और सिलेक्ट करें।

इस फोल्डर का नाम बदलकर जीबी व्हाट्सएप से व्हाट्सएप कर दीजिये। अब प्लेस्टोर में जाकर ऑफिशियल व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल कीजिये। अपना जीबी व्हाट्सएप वाला नंबर वेरिफाई करिये। बेकअप फाउन्ड स्क्रीन पर रीस्टोर के बाद नेक्सट पर क्लिक करिये। आपके एकाउंट में सारे चैट पहले की तरह दिखने लगेंगे और आप ऑफिशियल व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे।

अगर आपके फोन में व्हाट्सएप प्लस है और आपकी चैट हिस्ट्री पहले से सेव हो रही है तो यह अपने आप ऑफिशियल व्हाट्सएप पर ट्रांसफर हो जायेगी। आप सीधे प्लेस्टोर में जाकर ऑफिशियल व्हाट्सएप डाउनलोड करिये और फोन नंबर वेरिफाई कीजिये।इसके बाद आप ऑफिशियल व्हाट्सएप यूज कर पायेंगे। व्हाट्सएप मिलते जुलते थर्ड पार्टी एप्स यूज करने वाले यूजर्स को बैन कर रहा है। ऐसे में डब्लू् ए बीटा इंफो की ओर से भी यूजर्स को ऑफिशियल व्हाट्सएप पर स्विच करने की सलाह दी गयी है।