अगर ये संकेत मिलें तो . . .

जो लोग भूत प्रेत मानते हैं ये जानकारी उनके लिए हैं। भूतों के भी संकेत होते हैं और इन संकेत से पता चल जाता है कि हमारे आसपास भूत है। भूतों के जानकार बताते हैं कि तमाम घटनाएं ऐसी होती हैं जो सामान्य नहीं हो सकती और इन्हें केवल अदृश्य ताकत ही कर सकती है जिससे साफ हो जाता है कि ये कोई भूत प्रेतआत्मा या चुड़ैल का काम है। जैसे हमें बार बार आभास होता है कि कोई हमारे पीछे है लेकिन जब हम पीछे मुड़ कर देकते हैं तो कोई नजर नहीं आता। यही नहीं आपको ऐसा लग रहा है कि कई दिनों से कोई हमारे आसपास है लेकिन हमें दिखाई नहीं देता या फिर जब उस दिशा में देखते हैं तो कोई नहीं नजर आता।

अजब गजब घटनाएं

दूसरा संकेत है कि घर में या किसी स्थान पर अजब गजब घटनाएं होने लगें और ये घटनाएं एक बार नहीं बार बार हों जबकि वहां कोई मौजूद न हो या फिर किसी के आने की संभावना न हो। इनमें सामान का इधर उधर बिखरनारखे हुए सामान में आग लगना जबकि वहां आग लगने की कोई स्थिति न हो। गंदगी आ जानाजबकि घर में किसी के प्रवेश की कोई संभावना न हो।

असामान्य घटनाएं

तीसरा संकेत हैं कि जब आप लेटे हों और आपको कोई अजीब सी आवाज सुनाई दे और ऐसा एक बार नहीं बार बार हो। यही नहीं ये आवाज सामान्य न हो। जैसे कोई वस्तु हिल रही होऐसा आभास हो या फिर कुछ गूंज सा रहा हो। चौथा संकेत है कि कोई जानवर अजीबगरीब हरकत करता नजर आए जिससे लगे कि कोई ऐसी ताकत उसमें हैं या फिर उसे परेशान कर रही है। पांचवां संकेत है कि घर में कोई सदस्य बीमार हो जाए और वो भी ऐसी हरकत करे जो सामान्य बीमारी न होती हो।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.